झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 स्थगित, वायरल मैसेज का झारखंड सचिव ने बताया पूरी सच्चाई
झारखंड बोर्ड काउंसिल के द्वारा 6 फरवरी से इंटरमीडिएट और मैट्रिक का परीक्षा शुरू होने वाली है इसी बीच शुक्रवार सुबह से ही परीक्षा स्थगित होने का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रही है जिस पर न्यूज ज अपडेट की टीम ने सत्ता के जांच के लिए झारखंड के सचिव SD तिग्ग अपने फोन पर बात की जिसकी जानकारी दी गई थी उससे पहले वायरल मैसेज में क्या कुछ लिखा गया है इसके बारे में आप लोग सबसे पहले जानिए।
वायरल मैसेज में क्या लिखा हुआ है?
Important Notice: झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं ( विज्ञान और वाणिज्य, कला) सूचित किया जाता है कि उनकी बोर्ड परीक्षा 2020 राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण अगले अपडेट तक यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है छात्रों को अगली सूचना तक अपनी तैयारी जारी रखने चाहिए अब झारखंड बोर्ड की परीक्षा अप्रैल से जारी होने की उम्मीद है और प्रत्येक विषय के लिए कुछ पांच मॉडल सेट भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे वहीं झारखंड के लेटर पद में इंग्लिश में भी लिखा हुआ है जिसकी कई छात्रों और अभिभावक कन्फ्यूजन की स्थिति में उत्पन्न हो रही है।
वायरल मैसेज का न्यूज जेएच अपडेट टीम ने किया सत्यता की जांच
झारखंड बोर्ड वायरल मैसेज कैसे पता की जांच करने के लिए जैक सचिव एसडी तिग्ग से न्यूज जेएच अपडेट की तुमसे बात की उन्होंने कहा कि झारखंड से ऐसी कोई भी नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं की गई है यह खबर फर्जी है झारखंड से कोई भी सूचना के लिए विज्ञाति जारी की जाती है। इसलिए फिर खबर पर छात्र-छात्राएं तथा अभिव्यवक ध्यान नहीं दें जिसे यह स्पष्ट हो गया की वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।
इसलिए आप सभी को हम बता दें कि अगर ऐसी खबर आपको भी मिलती है तो आप लोग इस खबर पर विश्वास ना करें और आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी मन से करें परीक्षा को रद्द नहीं की जा रही है एवं परीक्षा अध्यावत समय पर ही आयोजित की जाएगी।
झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा
झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा की परीक्षा का स्थगित नहीं हुआ है और ना ही होगी झारखंड बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का कोई भी नोटिस अभी तक जारी नहीं की गई है एवं नहीं उन्हें इसकी कोई जानकारी है अगर इसी तरह खबर आप पर पहुंचती है तो आप इन सभी खबर पर विश्वास ना करें क्योंकि इन सभी खबर आपको फर्जी नजर आएगी और आप मन से ही घर पर पढ़ाई करें क्योंकि अब आपका बोर्ड परीक्षा बहुत नजदीक है क्योंकि 6 फरवरी 2024 से मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षा शुरू होने वाली है।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक इंटर टाइम टेबल जारी।
छह फरवरी – व्यावसायिक शिक्षा
* सात फरवरी- हिंदी, ए, हिंदी बी, मातृभाषा-अंग्रेजी ए (कला)
* आठ फरवरी- हिंदी, ए, हिंदी बी, मातृभाषा-अंग्रेजी ए (विज्ञान-वाणिज्य), संगीत (कला)
* नौ फरवरी- इलेक्टिव लैंग्वेज (कंपल्सरी) (कला), एडिशनल लैंग्वेज (विज्ञान-वाणिज्य)
* 10 फरवरी- अर्थशास्त्र
* 12 फरवरी- भूगोल (कला), कंप्यूटर साइंस (विज्ञान- वाणिज्य)
* 13 फरवरी – इतिहास (कला)
* 16 फरवरी- भौतिकी (विज्ञान), एकाउंटेंसी (वाणिज्य)
* 17 फरवरी- अर्थशास्त्र (कला)
* 19 फरवरी- बॉटनी-जुलॉजी (विज्ञान), बिजनेस मैथेमेटिक्स (वाणिज्य), समाजशास्त्र (कला)
* 20 फरवरी- भू विज्ञान (विज्ञान), बिजनेस स्टडीज (वाणिज्य), मनोविज्ञान (कला)
* 21 फरवरी- मैथेमेटिक्स स्थैटिक्स (कला, वाणिज्य, विज्ञान)
* 22 फरवरी- दर्शनशात्र (कला)
* 23 फरवरी- रसायनशास्त्र (विज्ञान), एंटरप्रेन्योरशिप (वाणिज्य), गृह विज्ञान (कला)
*26 फरवरी – राजनीतिक विज्ञान (कला)।
मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम 2024
* छह फरवरी – व्यावसायिक शिक्षा
* सात फरवरी – वाणिज्य, गृह विज्ञान
* आठ फरवरी – खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया
* नौ फरवरी अरबी, फारसी, हो,मुंडारी, संथाली, उरांव
* 10 फरवरी – उर्दू, बंग्ला, उड़िया
* 12 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
* 13 फरवरी – संगीत –
* 16 फरवरी – गणित
* 19 फरवरी – हिंदी ए व हिंदी बी –
* 21 फरवरी – विज्ञान
* 23 फरवरी – संस्कृत
* 26 फरवरी – अंग्रेजी
दोस्तों आपको झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल ऊपर दे दिया गया है जिसकी मदद से आप लोग अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं क्योंकि आप इस तरह से तैयारी करें ताकि आप भी कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% से ऊपर अंक आए तो आप लोग अभी से ही तैयारी करना शुरू कर दें क्योंकि अब आपका वोट पर अच्छा बहुत ही नजदीक है अगर आप लोग झारखंड बोर्ड से संबंधित इसी तरह का न्यूज़ सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप लोग हमारे इस व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें या फिर आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें।
इन पोस्ट को जरूर पढ़ें……………..